क़रीब साढ़े तीन साल हो गए यूट्यूब पर वीडियो बनाते हुए। शुरूआत से महज़ के सेकंड-हैण्ड मोबाइल और मेले से ख़रीदे गिटार के माइक को निकाल कर काम चलाऊ आवाज़-रिकॉर्डर के रूप में इस्तेमाल किया। धीरे-धीरे काम करता गया और उनसे कुछ बेहतर साधन आते गए। फ़िलहाल मेरे पास एक वीडियो बनाने के लिए कह सकता हूं पर्याप्त साधन हैं, जो एक प्रोफ़ेशन वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर वीडियो की क्वालिटी देखनी है तो कृपया आप मेरा यूट्यूब चैनल विजिट कर सकते हैं। और अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इतने संसाधानों से कितना बेहतर वीडियो बन सकता है। हालांकि केवल अच्छे कैमरा या माइक से ही सुंदर वीडियो नहीं बनता। इस साधनों को उपयोग करना आने का भी हुनर ज़रूरी है।
गत दिनों में मुझसे आप लोगों द्वारा सबसे अधिक यही सवाल पूछा गया कि आप वीडियो बनाने के लिए क्या-क्या इस्तेमाल करते हैं? कौनसा कैमरा, कौनसा माइक, कौनसी लाइट? आदि। यह भी मांग की गई कि इन तमाम इक्विपमेंट्स पर अलग से वीडियो बनाइए। मैं वीडियो तो नहीं बना सका। लेकिन आपके लिए उन तमाम साधनों की जानकारी उपलबध करवा रहा हूं जिन्हें मैं बरसों से उपयोग में ले रहा हूं। साथ उनका लिंक भी महैया करवा रहा हूं, अगर आप ख़रीदना चाहें तो इत्मीनान से ख़रीद सकें।
कैमरा
पहले बात कैमरे की कर लेते हैं। मैं क़रीब दो साल से केनन का Canon 80D उपयोग में ले रहा हूं। मेरे ख़्याल से अच्छी ख़ासी क्वालिटी देता है और यूज़ करना भी आसान है।
लिंक- https://amzn.to/3rdPfdZ
माइक
हालांकि मेरे पास कई माइक्स हैं। एक तो बोया का वायर माइक है। सभी वीडियोज़ में इसी माइक उपयोग है।
लिंक- https://amzn.to/3vS14u8
और अन्य वॉइस ऑवर और कविताएं रिकॉर्ड करने के इस माइक का इस्तेमाल करता हूं।
लिंक- https://amzn.to/3vUdce7
लाइट्स
लिंक – https://amzn.to/3cd6KqL
अच्छी सॉफ्ट लाइट के लिए इन लाइट्स को देख सकते हैं।
अन्य आवश्यक चीज़ें
Camera Tripod- https://amzn.to/3rfHnZz
Low Light : https://amzn.to/31bCmGJ
Wide Angle : https://amzn.to/398rTjJ
Photography : https://amzn.to/397e4SQ
Green Screen : https://amzn.to/3f3mu1j
Laptop : https://amzn.to/3caPT7K
उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी सहायक होगी।