
मेरी कहानी
मेरा शौक किताबें हैं। उन किताबों की पनाह ने दुनिया को बेहतर एवं सूक्ष्म दृष्टिकोण से देखने और समझने का सलीक़ा दिया है। मेरी साहित्य में ख़ासी रूचि है। अनेक कहानियां, कविताएं, ग़ज़लें और डायरियां लिखी हैं जो कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छपी हैं। सीखते रहने और ख़ुद के विस्तार की निरंतर क़ोशिश करता हूं।
यूट्यूब पर विडियो बनाता हूं। इस माध्यम से देश-दुनिया के राजनीतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक मामलों पर अपनी राय रखता हूं।
पत्रकारिता मेरा ज़ुनून है। जिसका माध्यम मैंने यूट्यूब चुना। जहां आपका प्यार और साथ भरपूर मिल रहा है।
मेरे वीडियो देखें

वीडियो चलाने के लिए क्लिक करें
प्रेरणा

किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्द्धा की आवश्यकता नहीं है। आप स्वयं में जैसे हैं, एकदम सही हैं। ख़ुद को स्वीकारिए।
ओशो
मेरे साथ सच्चाई की यात्रा में जुड़ें
मेरी कलम

मेरा शौक किताबें हैं
उन किताबों की पनाह ने दुनिया को बेहतर एवं सूक्ष्म दृष्टिकोण से देखने और समझने का सलीक़ा दिया है। मेरी साहित्य में ख़ासी रूचि है। अनेक कहानियां, कविताएं, ग़ज़लें और डायरियां लिखी हैं जो कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छपी हैं। सीखते रहने और ख़ुद के विस्तार की निरंतर क़ोशिश करता हूं।
मेरी कलम पढ़ें →